Thursday 19 May 2011

मैंने पूछा कहाँ हो तुम, जवाब आया जहाँ हो तुम !

मैंने पूछा कहाँ  हो  तुम, 
जवाब  आया  जहाँ  हो  तुम !
 
मेरे  जीवन  से  ज़ाहिर  हो, 
मेरे  खुशियों  मे  शामिल तुम ! 

मेरी  तो  सारी  दुनिया  हो, 
मेरा  सारा  जहाँ  हो  तुम !

मेरी  सोचों  का  मेह्वर  हो, 
मेरा  जोर-ए-बयां  हो  तुम ! 

मै लफ्ज़-ए-मोहब्बत  हूँ, 
मगर  मेरी  जुबां  हो  तुम !

मैंने पूछा कहाँ  हो  तुम, 
जवाब  आया  जहाँ  हो  तुम!

No comments:

Post a Comment